संदेश

गूगल कैलेंडर में सेट करें वर्किंग लोकेशन।

गूगल कैलेंडर से अपनी वर्किंग लोकेशन सेट करने के लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे।अगर आप कंप्यूटर/लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पसले अपने सिस्टम पर गूगल कैलेंडर खोलें।अब दाईं ओर उपलब्ध 'सेटिंग ' आइकन पर क्लिक करें। फिर 'सेटिंग' टैब पर जाए। सामान्य टैब। के तहत,बाई ओर ' क्लिक आँन द वर्किंग हाँर्स एंड लोकेशन ' विकल्प पर क्लिक करें। वह दिन चुनें, जब आप काम करते हैं। प्रत्येक दिन के आगे अपना वर्कप्लेस लोकेशन दर्ज करें।मोबाइल डिवाइस पर वर्क लोकेशन सेट करने के लिए अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर गूगल कैलेंडर एप खोलें ।' क्रिएट आँप्शन ' विकल्प पर क्लिक करें।इसके बाद ' वर्किंग लोकेशन ' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आप डेट सेट करने के लिए प्रत्येक डेट पर क्लिक कर सकते है। कार्य करने का स्थान चुनें :- घर या कार्यालय । इसे जोड़ने के। लिए। टिँप बार में 'न्यू लोकेशन ' दर्ज करें । आखिर में सेव बटन पर क्लिक कर दें ।आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

इंस्टाग्राम से डिलीट चैट को वापस कैसें लाएं।

इंस्टाग्राम से डिलीट चैट को वापस कैसें लाएं। अगर आपको अपनी पुरानी इंस्टा चैट्स को दोबारा पढ़ना है तो कुछ जरूरी कदम उठाकर आप चैट हिस्ट्री आसानी से हासिल कर सकते है। अपनी इंस्टाग्राम की चैट्स को रिट्रीव करने के लिए आपको एप में जाकर सबसे पहले ब्राउजर से इंस्टाग्राम लिंक को खोलना पडे़गा। इसके बाद आपको जिस अकाउंट के डिलीट हो चुके चैट्स को निकलवाना है,उस अकाउंट को लाँग-इन करना है।ऐसा करने के बाद आपको इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को खोलना है। जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल खोलेंगे, आपको सबसे पहले 'सेटिंग' विकल्प पर जाना पड़ेगा।  इसके बाद आपको 'प्राइवेसी और सिक्योरिटी' का विकल्प देखने को मिलेगा। यहां आप जैसे ही 'प्राइवेसी और सिक्योरिटी ’ वाले विकल्प पर किल्क करते है,आपकी स्क्रीन पर कई सारे विकल्प मिल जाते है। इन विकल्पों में से आपको डाटा डाउनलोड विकल्प का चयन करना होगा। जैसे ही आप यह विकल्प ओपन करते है,आपको 'रिक्वेस्ट डाटा' का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर आपको। उसजीमेल आईडी को लिखना होगा, जिस पर आपको डाटा की फाइल्स शेयर की जाएगी। अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भरना होगा । इ

IRCTC ने बदले नाइट ट्रैवल रूल्स: बड़ी खबर! ट्रेन में बदल गया है रात को सोने का नियम, चेक करें नई गाइडलाइन,

चित्र
भारतीय रेलवे: अब जब भी आप ट्रेन में सफर करें कि आप कोई गलती न करें।  छोटी सी गलती भी आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।  दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नियमों में बड़ा बदलाव किया है.  यह बात आमतौर पर ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को पता होती है।  रेलवे ने हाल ही में जो बदलाव किया है वह रात में सफर करने वाले यात्रियों को लेकर है। रेलवे के नए नियमों के मुताबिक अब आपकी सीट, डिब्बे या कोच में कोई भी यात्री तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता है और न ही तेज आवाज में गाने सुन सकता है.  यात्रियों की नींद में खलल न पड़े और वे सफर के दौरान चैन की नींद सो सकें, इसके लिए रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यात्री अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके कोच में एक साथ यात्रा करने वाले लोग देर रात तक फोन पर जोर-जोर से बात करते हैं, या गाने सुनते हैं.  कुछ यात्रियों की यह भी शिकायत थी कि रेलवे एस्कॉर्ट या मेंटेनेंस स्टाफ भी जोर-जोर से बात करता है।  इसके अलावा कई यात्री रात 10 बजे के बाद भी लाइट जला कर रखते हैं जिससे उनकी नींद में खलल पड़